पटनाः राज्यसभा की 2 सीटों के लिए जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक समाप्त हो गई है. दोपहर तीन बजे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह भी मौजूद रहे.
5 सीटों पर होना है राज्यसभा का चुनाव
राज्य सभा की 5 सीटों पर बिहार में चुनाव होना है. जिसके लिए 13 मार्च को नामांकन होगा. जेडीयू के रामनाथ ठाकुर, हरिवंश सिंह और कहकशां परवीन का कार्यकाल पूरा हो रहा है. नामांकन से पहले सभी पार्टियों को अपने उम्मीदवारों का चयन करना है.
दो सीटों के लिए हैं कई दावेदारियां
जेडीयू में दो सीटों के लिए कई दावेदारियां हैं. एक सीट पर हरिवंश की दावेदारी लगभग तय मानी जी रही है, लेकिन पार्टी ये चाहती है कि अति पिछड़ा और मुस्लिम को राज्यसभा भेजा जाए. अगर ऐसा हुआ तो हरिवंश की सीट भी खतरे में पड़ सकती है. वहीं, केसी त्यागी के नाम की भी चर्चा है. जिनको शरद यादव की सीट पर भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःजल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, हर पंचायत में लगाए जाएंगे 2,200 पौधे
एनडीए खाते में है तीन सीट
बता दें कि पांच राज्यसभा के सीट में से तीन एनडीए के खाते में है. जबकि 2 आरजेडी के पास गई है. एनडीए की तीन में से दो सीट जेडीयू के खाते में है, जबकि एक सीट पर बीजेपी की दावेदारी है. बीजेपी की 1 सीट पर 6 उम्मीदवार हैं. बीजेपी की ओर से इन छह नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है.