पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों परमुख्यमंत्री नीतीश कुमारने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जुड़े. समीक्षा बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे.
इस मीटिंग में डीएम और कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सीएम ने सभी जिलों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कोरोना गाइडलाइन के तहत काम करने के निर्देश दिए. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति ठीक करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें-कोरोना की फिर हो रही वापसी, एक क्लिक में जानिए बिहार सरकार ने क्या-क्या उठाए कदम
गौरतलब है कि कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. जिस प्रकार से सेकेंड वेब आया है लोगों के दिलों में दहशत सी पैदा हो गयी है. महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने बिहार सरकार के माथे पर भी सिकन ला दिया है.
होली मिलन समारोह समेत तमाम कार्यक्रम रद्द
सूबे में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन होली को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. होली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग बिहार लौटते हैं. उस पर भी सरकार का ध्यान है. ऐसे बिहार सरकार ने पहले ही होली मिलन समारोह और कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. साथ ही सभी जिलों और प्रखंडों में विभाग कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अभी कोरोना के दूसरे वेव की आहट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों संग बैठक कर कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे हैं.