पटना: सीएम नीतीश कुमार अग्निशमन विभाग को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने आग से बचाव और जल की आपूर्ति की व्यवस्था को जल जीवन हरियाली अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया.
अग्निशमन विभाग के बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया. इस बैठक में अग्नि निवारण और सुरक्षा के उपाय, अग्नि अंकेक्षण, अग्नि अभियंत्रण कोषांग का गठन, पद सृजन, वेबसाइट पर अग्निशमन प्रतिवेदन प्रकाशित करने के प्रावधान सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.