पटना/नई दिल्ली: दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार शाम को होने वाली जदयू की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. इस बैठक में शामिल होने उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली में जदयू के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक होनी है.
अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार दिल्ली में नीतीश कुमार :
- अमित शाह के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार
- अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं नीतीश कुमार
- जेडीयू कोटे से कितने मंत्री होंगे इस पर बातचीत संभव
दरअसल, दिल्ली में जदयू के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक है और बैठक के बाद ही यह तय होगा कि कौन-कौन सांसद केंद्र में मंत्री बनेंगे. सूत्रों के अनुसार जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह मंत्री बनाए जा सकते हैं. साथ ही अगर अल्पसंख्यक कोटे की हम बात करें, तो राज्यसभा से जदयू की सांसद कहकशा परवीन का नाम भी आगे है. उधर बीजेपी में भी जातीय समीकरण साधकर मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. इस बीच खबर ये है कि अरुण जेटली ने कैबिनेट के लिए इंकार कर दिया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखी है. ऐसे में अगला वित्त मंत्री कौन होगा ये एक बड़ा सवाल है.
आज आ सकती है चिठ्ठी
उधर मोदी चाहते हैं कि हर सहयोगी दल कैबिनेट में शामिल हो. इसी बात को लेकर मंगलवार को मोदी और शाह के बीच 5 घंटे की बैठक हुई थी. खबरों की माने, तो शाम 4 बजे तक सारे संभावित मंत्रियों को अमित शाह और पीएमओ से चिट्ठी चली जायेगी.
किसके नाम पर लगेगी मुहर?
अब देखना यह है कि दिल्ली में जो जदयू की बैठक है उसमें किन-किन सांसदों के नाम पर मुहर लगती है. खास कर समाज के किस वर्ग से कौन-कौन मंत्री बनाए जा सकते हैं. फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है.