बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहीं LJP टूटने पर भी खाली हाथ न रह जाएं नीतीश, BJP के साथ जा सकते हैं पारस - Nitish Kumar and Chirag Paswan

चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में जदयू को नुकसान पहुंचाया. जदयू ने इसका बदला उनके राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाकर लिया. जदयू नेताओं की कोशिश थी कि लोजपा के पांचों बागी सांसद उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं, लेकिन भाजपा के चलते यह कोशिश नाकाम साबित होती दिख रही है.

Nitish Kumar and Chirag Paswan
नीतीश कुमार और चिराग पासवान

By

Published : Jun 16, 2021, 6:31 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) औरलोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच अदावत जग जाहिर है. विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने में पूरी ताकत लगा दी थी. नीतीश ने भी चिराग के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाने के लिए ताकत झोंक दी. लोजपा में टूट भी हुई, लेकिन नीतीश के हाथ खाली रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें-LJP Split Live Update: पशुपति पहुंचे पटना, चिराग ने कहा- 'जब मैं बीमार था, तब पीठ पर छूरा घोंपा गया'

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू और लोजपा में जो तकरार थी उसका नतीजा सामने आने लगा है. चिराग ने जहां चुनाव के दौरान नीतीश को राजनीतिक तौर पर नुकसान पहुंचाया. वहीं, नीतीश भी चिराग को डैमेज करने के लिए प्रयत्नशील थे. इसमें जदयू को कुछ हद तक सफलता भी मिली.

देखें वीडियो

लोजपा सांसदों को जदयू में शामिल कराने की थी तैयारी
पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा के 5 सांसदों ने बगावत कर दिया. पशुपति के नेतृत्व में 5 सांसद अलग हो गए और लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें मान्यता दे दी. आनन-फानन में जदयू नेता दिल्ली पहुंचे. सांसद ललन सिंह बागी नेताओं के संपर्क में थे. जदयू की मंशा थी कि तमाम बागी सांसदों को पार्टी में शामिल करा लिया जाए. ऐसा होता तो बिहार में जदयू के 21 सांसद हो जाते. वह बड़े भाई की भूमिका में आ जाता.

भाजपा ने समझा मौके की नजाकत
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मौके की नजाकत को समझा और पशुपति पारस के नेतृत्व में सांसदों को जदयू में जाने से रोक लिया. सूत्र बताते हैं कि भाजपा यह कतई नहीं चाहती थी कि बिहार में जदयू के भाजपा से ज्यादा सांसद हो जाएं. अगर ऐसा होता तो कैबिनेट में अधिक सीट की मांग जदयू द्वारा की जाती. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिली थी.

दबाव बना सकते थे नीतीश
कई मौकों पर नीतीश कुमार भाजपा पर दबाव बना सकते थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में जदयू हिस्सेदारी तो चाहती है, लेकिन सम्मानजनक संख्या की मांग कर रही है. लोजपा के सांसद अगर जदयू में आ जाते तो मंत्रिमंडल में जदयू के हिस्सेदारी भी बढ़ जाती.

पशुपति पारस को लेकर पशोपेश में जदयू नेता
भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा, "अभी जो कुछ लोक जनशक्ति पार्टी में हो रहा है वह उनका आंतरिक मामला है. केंद्र में लोजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है. बिहार में भले ही लोजपा एनडीए में नहीं है."

"चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के दौरान NDA को नुकसान पहुंचाया. उसी का खामियाजा आज वह भुगत रहे हैं. पशुपति पारस किस खेमे में रहेंगे यह अभी फिलहाल भविष्य के गर्भ में है."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

"पशुपति पारस को लेकर भाजपा और जदयू में खींचतान है. जदयू जहां पारस को अपने खेमे में लाना चाहती है वहीं, भाजपा केंद्र में लोजपा को अपना पार्टनर मानती है. भाजपा ने इस प्रकरण में नीतीश कुमार को मात दी है. भाजपा अपने गेम प्लान में सफल हुई है."-डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

यह भी पढ़ें-पटना पहुंचे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details