पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Central Cabinet Expansion) की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा भी चर्चा में है. उनकी यात्रा में पार्टी के नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं. इसपर विपक्ष ने तंज कसा है. पार्टी के नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की यह निजी यात्रा है और आंख का इलाज कराने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी (BJP) नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली जाते हैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं.
इस बार भी संभावना है कि सब से मिलें. बिहार के विकास को लेकर चर्चा करें. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि मुख्यमंत्री इस बार विशेष विमान से दिल्ली गए हैं.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश करें केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग: RJD
चर्चा में है सीएम की यात्रा
मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा चर्चा में है. चर्चा इसलिए क्योंकि काफी लंबे समय बाद वे दिल्ली यात्रा पर हैं. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि वे बंगाल चुनाव के बाद यात्रा कर रहे हैं. अभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है. इस बार जदयू ने अपनी दावेदारी भी की है. मंत्रिमंडल गठन के समय जदयू को केवल एक सीट मिला था. जिसे स्वीकार नहीं किया गया था. लेकिन अब लोकसभा सीटों के अनुसार जदयू अपनी दावेदारी कर रहा है और तीन पद चाह रहा है. जदयू सांसद ललन सिंह ने बयान दिया कि नीतीश कुमार व्यक्तिगत यात्रा पर जा रहे हैं.
'मुख्यमंत्री निजी तौर पर पहले भी दिल्ली जाते रहे हैं. वे कोरोना के कारण नहीं जा रहे थे. यह कोई बड़ा मामला नहीं है. मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर हम तो पहले ही कह चुके हैं कि जदयू इस बार शामिल होगी.'-आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
यह भी पढ़ें- दिल्ली रवाना हुए नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकात, मंत्री पद के लिए दे सकते हैं नाम
बीजेपी के अलग हैं बोल
हालांकि आरसीपी सिंह खुलकर यह बताने से बच रहे हैं कि नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से होगी या नहीं. लेकिन सहयोगी पार्टी बीजेपी की तरफ से यह जरूर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री जब दिल्ली जाते हैं, तो प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे हैं, तो इस बार भी जा रहे हैं. मिलने की संभावना है. इधर, मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा पर राजद ने तंज कसा है.