पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रवासी मजदूरों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार 'प्रवासी' शब्द की नैतिकता पर उपदेश देते हैं और दूसरी तरफ अपना असली रंग दिखाते हुए श्रमवीरों को लाठी से पिटवाते हैं, पैदल चलने पर मजबूर करते हैं.
तेजस्वी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने ट्रेन और बस नहीं होने का बहाना कर प्रवासियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी. क्वारंटाइन सेंटरों में मजदूरों के साथ पशुवत व्यवहार किया गया. उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया गया. क्वारंटाइन सेंटरों में सांप, बिच्छू और छिपकली के बीच प्रवासियों को रखा गया और खाने में सूखा भात, नमक और मिर्च परोसा गया.
'माटीपुत्र श्रमवीरों का लाठी-डंडों से स्वागत कराया जाता है'