पटना: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ली है. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. इस दौरान सभी सीएम ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर सहमति जताई.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन के अलावा अन्य मसलों पर भी चर्चा की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने देश के नाम किए संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, 'जान है तो जहान है'. वहीं, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों की समस्याओं को प्रधानमंत्री के सामने रखा. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की समस्याओं की चर्चा की और उनपर खास ध्यान देने का अनुरोध किया.