बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुये CM नीतीश, किसानों पर विशेष ध्यान देने की अपील की

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश कुमार के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, चीफ सेक्रेट्री दीपक कुमार और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी मौजूद रहे.

nitish kumar joined PM modi's video conferencing with cm's
patna

By

Published : Apr 11, 2020, 6:37 PM IST

पटना: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ली है. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. इस दौरान सभी सीएम ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर सहमति जताई.

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन के अलावा अन्य मसलों पर भी चर्चा की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने देश के नाम किए संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, 'जान है तो जहान है'. वहीं, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों की समस्याओं को प्रधानमंत्री के सामने रखा. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की समस्याओं की चर्चा की और उनपर खास ध्यान देने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश कुमार के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, चीफ सेक्रेट्री दीपक कुमार और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी मौजूद रहे. वहीं बैठक के बाद चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने मीडिया से दूरी बनाते हुए पत्रकारों के सवालों से परहेज किया.

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना
बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये इसकी अवधि और बढ़ाई जाने की उम्मीद है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों के हालातों का जायजा लिया. उम्मीद है लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details