पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर महीने के पहले तीन सोमवार को जनता दरबार का आयोजन करते हैं. आज महीने का तीसरा सोमवार है लेकिन आज जनता दरबार का आयोजन नहीं किया गया है. असल में सीएम 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी में जुटे हैं. इसी कारण आज जनता दरबार को स्थगित रखा गया है.
ये भी पढ़ें:Bihar News: 23 जून की बैठक से पहले नीतीश कुमार का तमिलनाडु टूर प्लान, जानें क्या है कारण
23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक: 23 जून की होने वाली बैठक में 17 से 18 विपक्षी दल शामिल होंगे. वैसे तो 12 जून को पहले विपक्षी दलों की बैठक होनी थी लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आने में असमर्थता जता दी थी. इसी कारण से बैठक को उस समय टाल दिया गया था. अब राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं.
सीएम की निगरानी में बैठक की तैयारियां:विपक्षी दलों की ये बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी. वहीं स्टेट गेस्ट हाउस में विपक्षी दलों के नेताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है. बैठक की पूरी तैयारी सीएम की निगरानी में ही हो रही है. नीतीश कुमार विपक्षी दलों की बैठक के लिए पिछले कई महीने से प्रयास कर रहे थे. खुद राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेताओं से मिले हैं. तब जाकर यह बैठक तय हुई है.
मंगलवार को तमिलनाडु जाएंगे सीएम:इसके अलावा मुख्यमंत्री 20 जून को तमिलनाडु भी जा रहे हैं. वहां कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनको तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने आमंत्रण दिया है. इन्हीं दो कार्यक्रमों के कारण मुख्यमंत्री ने आज का जनता दरबार का स्थगित कर दिया है. अब जनता दरबार के लिए लोगों को जुलाई महीने के पहले सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा.