बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा', मंत्री मदन सहनी का दावा - ETV Bharat News

बीजेपी की जीत के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर घटक दल लगातार बयानबाजी कर रहे है. वहीं कांग्रेस से नीतीश कुमार के नाराज होने की भी अटकलबाजी हो रही है. इस बीच जेडीयू सफाई देने में जुटी है और नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री मदन सहनी
मंत्री मदन सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:15 PM IST

मदन सहनी का बयान

पटना : तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद इंडिया गठबंधन और इसके नेतृत्व को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं बिहार में एक तरफ जेडीयू सीएम नीतीश कुमारको इंडिया गठबंधन का सूत्रधार मानते हुए अप्रत्यक्ष रूप से पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर ही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नीतीश कुमार को इंडिया के लिए महत्वहीन साबित करने पर तुली हुई है. इसी बीच समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा नीतीश कुमार ही हैं.

'बीजेपी को रोकना एक मात्र लक्ष्य' : मदन सहनी ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता से मिले जनादेश का हम सम्मान करते हैं. उनकी जीत हुई है, लेकिन यह जनादेश इंडिया गठबंधन के गठजोड़ को और मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बहुत जल्द ही होने वाली है. यहां आगे की रणनीतियों पर सभी घटक दल चर्चा करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी. लोकतंत्र और संविधान विरोधी भाजपा को रोकना ही इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य है.

"सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इंडिया गठबंधन बना है और देश की जनता भी यह मानती है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं. उन पर सबको भरोसा है. पांच राज्यों का जो परिणाम आया है. उसका एक अच्छा असर यह है कि इंडिया गठबंधन के घटक दल सक्रिय हुए हैं. एकजुट होकर एक मंच पर फिर से आएंगे."-मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्याण

पीएम उम्मीदवारी पर कुछ भी कहने से किया इंकार : मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से इसमें लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री की पहल पर ही पटना में पहली बैठक विपक्षी दलों की हुई. उसके बाद बेंगलुरु में और फिर मुंबई में बैठक हो चुकी है. अब दिल्ली में बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद कहा है. इसलिए इस पर कुछ बोलना सही नहीं है. इंडिया गठबंधन की जीत हो जाएगी तो सब मिल बैठकर नेता चुन लेंगे.

17 दिसंबर को होगी इंडिया की बैठक : इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर को पहले बैठक होने वाली थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलाई थी. लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक दल के कई प्रमुख नेताओं ने बैठक में जाने में अपनी असमर्थता जताई थी और उसके बाद यह बैठक टाल दी गई. अब अगली बैठक 17 दिसंबर को दिल्ली में होगी.
ये भी पढ़ें :INDIA गठबंधन की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार, कहा- 'मैं चाहता हूं सभी मिलकर काम करें, नाराजगी की बात गलत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details