बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- छोटे दिल और बिना रीढ़ वाले नेता हैं नीतीश कुमार

बिहार में एनआरसी को लेकर घमासान जारी है. मुख्य विपक्षी दल के नेता और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Jan 22, 2020, 8:12 AM IST

पटना: आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नागरिकता कानून और एनपीआर को लेकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को एनडीए का सबसे कमजोर नेता बताया.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए हमला किया है. उन्होंने लिखा, 'एनडीए में अब सबसे छोटे दिल, बिना रीढ़, कुछ भी न कह पाने वाले नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वह (नीतीश कुमार) नागरिकता कानून, एनपीआर को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों, महिलाओं एवं छात्रों पर हमले, लोकतंत्र पर प्रहार को लेकर कुछ भी नहीं कह रहे हैं.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट

सब्जीबाग में लोगों को किया था संबोधित
इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पटना के सब्जीबाग में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, इस कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये जनविरोधी कानून है.

झूठा आश्वासन दे रही सरकार- तेजस्वी
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एनआरसी नहीं लागू करने की बात कहकर जनता को झूठा आश्वासन दे रही है. अगर मुख्यमंत्री की मंशा साफ है तो वह तत्काल प्रभाव से नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर की अधिसूचना रद्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details