पटना: राज्यभर में सरकार की ओर से वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के दौरान पटना और इसके आसपास में रोज एक समारोह का आयोजन किया जाना है. जिसमें एक मंत्री भी हिस्सा लेंगे. इसी दौरान जदयू मंत्री नीरज कुमार ने सूचना जनसंपर्क विभाग के परिसर में पौधारोपण में हिस्सा लिया.
नीतीश कुमार 'पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस' के लिए जाने जाते हैं- नीरज कुमार - डेढ़ करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य
एक अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 दिवसीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया था. वन महोत्सव के दौरान राज्यभर में डेढ़ करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है.
'सीएम नीतीश की छवि औरों से हटकर'
बिहार सरकार मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिफरेंस विथ पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री भीड़ की राजनीति नहीं करते हैं. हमारी सरकार आधारभूत संरचना का विकास कर रही है. वहीं, पर्यावरण को लेकर भी पौधारोपण जैसे मुहिम भी चला रही है.
जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन महोत्सव का शुभारंभ एक अगस्त को वेटनरी कॉलेज प्रांगण में किया था. वन महोत्सव राज्यभर में एक अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य राज्यभर में डेढ़ करोड़ पौधा लगाना है. वहीं, मुख्यमंत्री ने पीछले दिनों सभी दलों के नेताओं के साथ 8 घंटे तक जलवायु परिवर्तन पर बैठक की. सरकार जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.