बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश, अमित शाह के साथ करेंगे चुनाव प्रचार - नीतीश के साथ जेपी नड्डा

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में नीतीश की पहली सभा होगी जिसे गृह मंत्री अमित शाह भी संबोधित करेंगे. वहीं, नीतीश की दूसरी सभा संगम विधानसभा क्षेत्र में होगी इसमें उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.

patna
नीतीश कुमार

By

Published : Feb 1, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 12:32 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे. नीतीश गृह मंत्री अमित शाह के साथ पहली बार मंच साझा करते नजर आयेंगे.

नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे. बुराड़ी में नीतीश की पहली सभा होगी जिसमें उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. वहीं, नीतीश की दूसरी सभा संगम विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ रहेंगे. नीतीश के सभा को लेकर जेडीयू कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बीजेपी का जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन
बता दें कि जेडीयू ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन की है. इस गठबंधन में बिहार की दूसरी सहयोगी पार्टी एलजेपी भी शामिल है. जहां, बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं, 2 सीट पर बीजेपी के साथ जेडीयू ने तालमेल की है. जबकि एक सीट पर एलजेपी के उम्मीदवार एनडीए गठबंधन से अपनी किस्मत आजमायेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Last Updated : Feb 1, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details