बिहार

bihar

ETV Bharat / state

INDIA Alliance Meeting: 'नीतीश कुमार 4-5 गांव के संयोजक बनने वाले हैं'- सम्राट चौधरी का तंज

मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कि वो बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं चाहिए, वो बस बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. लेकिन, जदयू के नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा. इस पर भाजपा ने तंज कसा है. पढ़ें विस्तार से.

इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन होगा
इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन होगा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 4:07 PM IST

इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन होगा.

पटना: मुंबई में विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है. बैठक में तमाम भाजपा विरोधी दलों का जमावड़ा होने वाला है. बैठक से पूर्व जदयू की ओर से नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद किया जा रहा है. नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार में क्षमता है और वह लीड कर सकते हैं. उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. श्रवण कुमार के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.

इसे भी पढ़ेंः INDIA Alliance Meeting: 'मुंबई की बैठक में कुछ और दल जुटेंगे.. सीट शेयरिंग पर भी होगा फैसला', नीतीश कुमार का बयान

"जनता दल यूनाइटेड के लोग जो भी कहें, सर्व प्रथम उनको (नीतीश कुमार) एक टोला का संयोजक बनाने की तैयारी है. नीतीश कुमार बिहार के चार पांच गांव के एक संयोजक बनने वाले हैं, यह हमको पता चला है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

नीतीश की दावेदारी पूरी तरह खत्म: भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की दावेदारी अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है. राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. सुशील मोदी ने कहा कि एक मैगजीन ने सर्वे कराया है जिसमें नीतीश कुमार के नाम की चर्चा नहीं है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की चर्चा जरूर हुई है लेकिन नीतीश कुमार का कहीं भी जिक्र नहीं है.

मुंबई में होगी विपक्षी दलों की बैठक: भाजपा विरोधी दलों की इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होगी. मुंबई की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. राजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक का भी फैसला हो जाएगा. पिछली दो बैठकों में संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी. साथ ही सीटों की शेयरिंग पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details