पटना: कोरोनाकाल में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़कों पर उतरे. शुक्रवार को उन्होंने पटना की सड़कों पर घूम-घूमकर जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संप हाउस की स्थिति देखी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए पाटलिपुत्र कॉम्पलेक्स में बने कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर का भी निरीक्षण किया. शहर में जलजमाव न हो इसके लिए निगम और बुडको की तरफ से किताना काम हुआ है उन्होंने इसकी भी जानकारी ली. सीएम ने आधा दर्जन से अधिक सम्प हाउस, नाला का निरीक्षण किया.
सीएम ने कई इलाकों का किया निरीक्षण बीती रात की बारिश से डूबा पटना
दरअसल, बीती रात से लगातार हो रही बारिश के बाद पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने निकले. उनके साथ सरकार के अधिकारियों भी मौजूद रहे. पिछले साल पटना के कई इलाकों में भयंकर जलजमाव हुआ था और कई दिनों तक जलजमाव बना रहा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने इस साल कई निर्देश दिए थे. इस साल किन योजनाओं पर कितना काम हुआ इसकी ग्राउंड रिपोर्ट भी ली.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट इन संप हाउस का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने लगभग आधा दर्जन जगहों पर संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना किया. सीएम पाटलिपुत्र कांपलेक्स के अलावे योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण किया. जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछने पर उन्होंने चलते-चलते कहा कि बताएंगे-बताएंगे.
कोविड सेंटर का निरीक्षण करते सीएम नीतीश