पटना :बिहार वासियों का सबसे बड़ा पर्व छठ आने वाला है. इस महापर्व को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गयी है. विभिन्न स्थानों पर घाटों का निर्माण भी शुरू हो चुका है. प्रशासन भी इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गंगा घाटों का आज निरीक्षण किया.
नीतीश कुमार ने छठ घाटों का किया निरीक्षण :सीएम नीतीश कुमार ने छठ की तैयारियों को लेकर जायजा लिया. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी के साथ सभी आला अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
दिवाली के बाद फिर लेंगे जायजा : वैसे दिवाली से पहले मुख्यमंत्री हर साल छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं. इसके साथ ही दिवाली के बाद भी एक बार फिर से जाकर तैयारियों का जायजा लेते हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले घाटों का निरीक्षण किया है और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली है.
खतरनाक घाटों की लिस्ट जल्द होगी जारी : इस बार गंगा में पानी कम है इसके कारण जिला प्रशासन को छठ घाटों को तैयार करने में फिलहाल कोई समस्या नहीं आ रही है. जिला प्रशासन की ओर से खतरनाक घाटों के बारे में जल्द ही लिस्ट भी जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए दिशा निर्देश दिया है.