बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के लिए 2019 रहा योजनाओं का साल, अन्य राज्यों के साथ केंद्र ने भी की तारीफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल भी कई योजनाओं की शुरुआत की. जलवायु परिवर्तन को लेकर जल जीवन हरियाली को सबसे बड़ी योजना बताया जा रहा है.

patna
नीतीश कुमार

By

Published : Dec 30, 2019, 6:47 AM IST

पटना: साल 2019 खत्म होने वाला है. यह साल सीएम नीतीश कुमार के लिए योजनाओं वाला साल रहा है. इस पूरे साल में नीतीश कुमार ने बिहार में कई योजनाओं को लागू किया. जिसकी सरहाना ना कि प्रदेश की जनता ने किया बल्कि अन्य राज्यों से भी इसकी सरहाना हुई. वहीं, केंद्र सरकार ने भी कई योजनाओं की तारीफ की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल भी कई योजनाओं की शुरुआत की. ऐसे तो जलवायु परिवर्तन को लेकर जल जीवन हरियाली सबसे बड़ी योजना है और उसपर काम भी शुरू है. वहीं, 60 साल के सभी लोगों को वृद्धा पेंशन देने की शुरुआत भी की गई. इस तरह की कई अन्य योजनाएं भी मुख्यमंत्री ने इस साल शुरू किया है.

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. पिछले 14 सालों में नीतीश कुमार ने एक के बाद एक कई योजनाओं की शुरुआत की. जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी. बता दें कि कई राज्यों ने उसे अपनाया भी. जैसे कि महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण देने का फैसला, बालिकाओं के लिए साइकिल योजना, पूर्ण शराब बंदी और सात निश्चय योजना. वहीं, कई योजनाओं को केंद्र ने पूरे देश में लागू किया.

2019 में भी नीतीश कुमार कई योजनाओं की शुरुआत की...
1.60 साल तक के सभी लोगों को पेंशन देने की शुरुआत
2. ग्रामीणों और नौजवानों के रोजगार के लिए वाहन लोन में 50 फीसदी छूट
3. जल जीवन हरियाली अभियान
4. गंगाजल को राजगीर गया ले जाने का फैसला
5. नल जल योजना
6. हर घर बिजली योजना

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

नई योजनाओं से बिहार के लोगों का जीवन होगा सुगम
जेडीयू के लोग भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ अलग हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं को सुनकर ही योजना बनाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम जितनी योजना ला रहे हैं उससे लोगों का जीवन आने वाले समय में सुगम बनने वाला है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

विशेषज्ञ भी कहते हैं 'नीतीश इज विजनरी CM'
विशेषज्ञ डीएम दिवाकर कहते हैं कि नीतीश कुमार विजनरी मुख्यमंत्री हैं. वह क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कई योजनाओं की शुरुआत करते रहे हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं,
मुख्यमंत्री की योजनाओं पर विपक्ष ने कई तरह के सवाल भी खड़े किए. हालांकि इस साल के नई योजनाओं का 2020 चुनाव में कितना असर होगा यह देखने वाली बात होगी. लेकिन, चर्चा नई योजनाओं की भी खूब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details