बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कैसे हो 'क्राइम कंट्रोल' ? CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - patna news

नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को लेकर 1 महीने के अंदर आज तीसरी हाई लेवल बैठक की. बढ़ते अपराध की वजह से सीएम ने अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई. मीटिंग के बाद सीएम ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.

patna
मुख्यमंत्री नीतीश की तीसरी हाई लेवल बैठक

By

Published : Dec 12, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 4:57 PM IST

पटना:सुशासन पर उठे सवालों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री आवास पर ये हाईलेवल की मीटिंग हुई. बैठक में सभी डीएम, एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.

बैठक में सीएम नीतीश के निर्देश

• क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें.

• विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है.

• अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा.

• रात्रि गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रूप से करें.

• शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

• ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.

• महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें.

• भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से बैठक करें.

• सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.

कानून व्यवस्था नीतीश कुमार की रही है प्राथमिकता
नीतीश सरकार के 1 महीने के कार्यकाल में यह कानून व्यवस्था को लेकर तीसरी बैठक है. नीतीश कुमार ने जब से बिहार की सत्ता संभाली है, कानून व्यवस्था को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है. लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए को बहुमत मिला और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, लेकिन इस बार अपराधी लगातार नीतीश कुमार को चुनौती दे रहे हैं.

अपराधियों ने जिले में मचाया तांडव
मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद पहली बैठक कानून व्यवस्था को लेकर की थी. अभी नीतीश सरकार के एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर आज तीसरी बैठक है. बिहार के दरभंगा में सात करोड़ के गहनों की लूट ताजा उदाहरण है कि अपराधियों ने किस तरह जिले में तांडव मचा रखा है.

हर दिन हो रही अपराधिक घटनाएं
दरभंगा में अब तक सात करोड़ के गहनों की लूट करने वाले अपराधी फरार हैं. वहीं पटना जिले के नौबतपुर से दो गायब व्यवसायियों का भी पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खास बातचीत में कहा है कि बिहार में अपराधियों के मन से डर खत्म हो गया है और जब तक अपराधियों में डर नहीं होगा तब तक अपराध पर नियंत्रण करना मुश्किल है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details