बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar Memory Loss: विपक्ष जारी कर रहा नीतीश का हेल्थ बुलेटिन! जदयू बोला- 'पूरी तरह स्वस्थ हैं सीएम'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. नीतीश कुमार के कभी नजदीकी रहे पूर्व सांसद अरुण कुमार ने ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया कि उन्हें टैबलेट खिलाकर साइड करने में लगे हैं. जन स्वराज के संयोजक प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं. बीजेपी के नेता का कहना है कि नीतीश कुमार को अल्जाइमर हो गया है. अब, जदयू नीतीश कुमार के बचाव में उतर आया है. पढ़ें, विस्तार से.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:19 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सियासत.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल के महीनों में कुछ ऐसे बयान दिये गये कि विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. उनके स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. हालांकि जदयू की तरफ से बचाव में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जदयू के चिकित्सक प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जनता और मीडिया को फेस कर रहे हैं उन्होंने विपक्ष पर गिरी हुई राजनीति करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ेंः 'Nitish Kumar पर उम्र का असर, बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं'- अब PK ने सीएम के स्वास्थ्य पर जतायी चिंता

"यह गिरी हुई राजनीति है. मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और मीडिया को फेस कर रहे हैं. मैं एक डॉक्टर होने के नाते कह सकता हूं नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं."- डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता

पूर्व सांसद अरुण कुमार.




नीतीश कुमार को अल्जाइमरः बता दें कि नीतीश कुमार के करीबी पूर्व सांसद अरुण कुमार ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस करने के लिए दवा खिलायी जा रही है. वहीं जन स्वराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिख रहा है. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ देते हैं. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता रामसागर सिंह का कहना है कि ललन सिंह तो खुद जहर हैं. जिनके साथ रहेंगे उन पर तो असर पड़ेगा ही. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं एक चिकित्सक हूं और नीतीश कुमार को अल्जाइमर हो गया है. जदयू इसकी जांच करा ले, नहीं तो जदयू और बिहार को बड़ा नुकसान होगा.

जन स्वराज के संयोजक प्रशांत किशोर.


इन वजहों से विपक्ष को मिला 'मौका-मौका': बता दें कि, नीतीश कुमार का हाल के महीनों में कुछ ऐसा बयान मीडिया में आया कि विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. एक बार जनता दरबार के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने गृह मंत्री को बुलाने को कहा था, जबकि बिहार के गृह मंत्री वो स्वंय हैं. अपने प्रधान सचिव को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बता दिया था. एक कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री कह दिया था, बाद में लोगों ने गलती की ओर ध्यान आकर्षित किया तो सुधार करने के बाद हंसते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री तो मैं ही हूं फालतू'. इन सब बयानों से विपक्ष को हमला करने का मौका मिला है. उनके स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar ने खुद को कहा 'फालतू मुख्यमंत्री'! फिर हंसी नहीं रोक पाए लोग

इसे भी पढ़ेंः 9 Years Of Modi Govt: मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश मुक्त बिहार बनाना जरूरी'

इसे भी पढ़ेंः Patna News: गजनी की तरह नीतीश का शॉर्ट टाइम मेमोरी लॉस, बोले सम्राट- 'अब उन्हें कुछ याद नहीं'

इसे भी पढ़ेंः Samrat Choudhary का CM नीतीश पर हमला, 'मेडिकल तौर पर अनफिट आदमी सदन के अंदर नहीं जा सकता'

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details