पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल के महीनों में कुछ ऐसे बयान दिये गये कि विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. उनके स्वास्थ्य पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. हालांकि जदयू की तरफ से बचाव में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जदयू के चिकित्सक प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जनता और मीडिया को फेस कर रहे हैं उन्होंने विपक्ष पर गिरी हुई राजनीति करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः 'Nitish Kumar पर उम्र का असर, बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं'- अब PK ने सीएम के स्वास्थ्य पर जतायी चिंता
"यह गिरी हुई राजनीति है. मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और मीडिया को फेस कर रहे हैं. मैं एक डॉक्टर होने के नाते कह सकता हूं नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं."- डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता
नीतीश कुमार को अल्जाइमरः बता दें कि नीतीश कुमार के करीबी पूर्व सांसद अरुण कुमार ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस करने के लिए दवा खिलायी जा रही है. वहीं जन स्वराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिख रहा है. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ देते हैं. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता रामसागर सिंह का कहना है कि ललन सिंह तो खुद जहर हैं. जिनके साथ रहेंगे उन पर तो असर पड़ेगा ही. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं एक चिकित्सक हूं और नीतीश कुमार को अल्जाइमर हो गया है. जदयू इसकी जांच करा ले, नहीं तो जदयू और बिहार को बड़ा नुकसान होगा.