बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS : 'नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में बने एम्स, आवंटित की लो लैंड'.. BJP नेताओं की उतरी फौज - बीजेपी की प्रेस काॅन्फ्रेंस

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी विधायक संजय सरावगी, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा और विधायक मुरारी मोहन झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर दरभंगा में एम्स नहीं बनने देने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि दरभंगा में एम्स बने इसको लेकर मुख्यमंत्री की मंशा ठीक नहीं है, इसीलिए लो लैंड आवंटित की गई है.

बीजेपी की प्रेस काॅन्फ्रेंस
बीजेपी की प्रेस काॅन्फ्रेंस

By

Published : Jun 21, 2023, 7:33 PM IST

दरभंगा एम्स को लेकर बीजेपी की प्रेस काॅन्फ्रेंस

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में एम्स बने. इसीलिए जान बूझकर नीतीश कुमार ने एम्स के लिए लो लैंड आवंटित की है, जो कि कहीं से उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS की जमीन को केंद्र ने कहा बेकार तो नीतीश बोले- 'यह लोग हटेंगे तो अच्छा काम होगा'

सहरसा में एम्स बनवाना चाहते थे नीतीश कुमार: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के कई सांसद ने दरभंगा के बदले सहरसा में एम्स बनाने को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. यही कारण है कि जान बूझकर नीतीश कुमार ने ऐसी जमीन दरभंगा एम्स के लिए दी, जहां एम्स बन ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि जब वो बीजेपी के साथ सरकार में थे तो कैबिनेट से पास हो गया था कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही एम्स बनेगा. सब कुछ हो गया था फिर क्या हुआ कि राजद के साथ आने के बाद उन्होंने शोभन में दरभंगा एम्स को लेकर जमीन दी है.

"नीतीश कुमार के कई सांसद ने दरभंगा के बदले सहरसा में एम्स बनाने को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. यही कारण है कि जान बूझकर नीतीश कुमार ने ऐसी जमीन दरभंगा एम्स के लिए दी, जहां एम्स बन ही नहीं सकता है. राजद के दवाब में नीतीश कुमार ने इस तरह का निर्णय लिया है, जो की कहीं से उचित नहीं है" - गोपाल जी ठाकुर, सांसद, दरभंगा

'मिथिलांचल के लोगों के साथ खेला कर रहे नीतीश': गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि राजद के दवाब में नीतीश कुमार ने इस तरह का निर्णय लिया है, जो की कहीं से उचित नहीं है. वहीं दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जान बूझकर नीतीश कुमार मिथिलांचल के लोगों के साथ खेला कर रहे हैं. राजद के नेता भोला यादव कहते हैं कि हायाघाट में अशोक पेपर मिल में दरभंगा एम्स बनेगा, तो उनके सांसद प्रधानमंत्री को सहरसा में एम्स बनाने की मांग कर रहे है, जो की मिथिला के लोगों का अपमान है. अगर ऐसा हुआ तो मिथिला के लोग इसका जवाब देंगे.

"जान बूझकर नीतीश कुमार मिथिलांचल के लोगों के साथ खेला कर रहे हैं. राजद के नेता भोला यादव कहते हैं कि हायाघाट में अशोक पेपर मिल में दरभंगा एम्स बनेगा, तो उनके सांसद प्रधानमंत्री को सहरसा में एम्स बनाने की मांग कर रहे है, जो की मिथिला के लोगों का अपमान है" -संजय सरावगी, विधायक, दरभंगा

नीतीश कुमार पलटीमार: वहीं पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार पलटीमार हैं. दरभंगा एम्स कहां बनना था और पलटीमार कहां बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहां जमीन दी है, आप भी देखिए, नदी के अंदर की जमीन दी है और नीतीश जी कह रहे हैं, वहीं बनाईए. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स को लेकर नीतीश कुमार की मंशा ठीक नहीं है और समय आने पर मिथिला की जनता उन्हें जवाब देगी.

"नीतीश कुमार पलटीमार हैं. दरभंगा एम्स कहां बनना था और पलटीमार के कहां बनाना चाहते है. कहां जमीन दी है. आप भी देखिए, नदी के अंदर की जमीन दी है और नीतीश जी कह रहे हैं, वहीं बनाए. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है"-जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details