बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया 1 महीने का वेतन - नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Ministers Relief Fund) में एक महीने का वेतन दान में दिया है. इस मौके पर सीएम ने राज्य वासियों एवं समृद्ध और समर्थ लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशि दान में देने की अपील की. इस राशि से आपदा के समय प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जाती है.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

By

Published : Dec 7, 2022, 7:32 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने आज बुधवार को अपने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान (Nitish Kumar donated to Chief Ministers Relief Fund) दिया है मुख्यमंत्री ने एक अन्न मार्ग स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रभारी और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार को चेक दिया. सीएम नीतीश ने राज्य वासियों एवं समृद्ध और समर्थ लोगों से अपील भी की कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशि दान दें जिससे आपदा के समय प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाई जा सके.

इसे भी पढ़ेंः सेना झंडा दिवस पर सीएम नीतीश कुमार की अपील..'सैनिक कल्याण और पुनर्वास के लिए करें अंशदान'

क्या है मुख्यमंत्री राहत कोषः मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा की स्थिति में लोगों की आर्थिक सहायता की जाती है. कोरोना से मौत होने पर उनके आश्रितों को चार लाख रुपये की मदद भी मुख्यमंत्री राहत कोष से की गयी थी. इस क्रम में करीब 3704 मृतकों के आश्रितों को 148.16 करोड़ रुपये की सहायता की गई. लाकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से 21 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे गए. कोरोना महामारी में अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से 448.16 करोड़ की सहायता लोगों को दी गई है. इसी तरह बाढ़ में भी राहत कोष से मदद की जाती है.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार पहुंचे कटिहार, गंगा नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान कियाः पटना स्थित एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार ने सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान (CM Nitish Kumar contributed to the Army Fund) किया. साथ ही लोगों से भी अंशदान की अपील की. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details