बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में क्यों कम होता चला गया नीतीश का दबदबा, पर नीतीश ही BJP की मजबूरी क्यों?

एक समय था जब नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का एनडीए (NDA) में दबदबा हुआ करता था. नीतीश अक्सर अपनी जिद मनवा ही लेते थे. लेकिन कुशल राजनीतिज्ञ के बाद भी नीतीश कुमार का वर्चस्व धीरे-धीरे कम होता चला गया. लेकिन अब भी भाजपा के लिए नीतीश कुमार एक मजबूरी हैं. इस रिपोर्ट में समझिए सब कुछ...

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Jul 7, 2021, 8:20 AM IST

पटनाःबिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की छवि एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर रही ही है. केन्द्रीय स्तर पर भी कभी उनका दबदबा हुआ करता था. यह तब होता था अरुण जेटली(Arun Jaitley) और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) जैसे कद्दावर नेताओं का उन्हें समर्थन था. उनके निधन के बाद नीतीश का एनडीए (NDA) में दबदबा कम हो गया. इसकी बानगी पिछले कुछ सियासी घटनाक्रमों में देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें- राजनीति के माहिर खिलाड़ी: जिन्होंने 2015 में BJP की हारी हुई बाजी को 2017 में जीत में बदल दी

नीतीश का अब कौन अपना...
अटल बिहारी वाजपेयी के बाद अरूण जेटली और सुषमा स्वराज ने नीतीश कुमार के पक्ष को मजबूती से भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा. कहा जाता है कि जेटली के कहने पर ही उस समय नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था. उनके निधन के बाद सुशील मोदी ने खुलकर नीतीश का समर्थन किया. भाजपा में रहकर भी वे कहें तो आंख मूंदकर नीतीश-नीतीश कहते रहे.

सुशील मोदी ने तो लोकसभा चुनाव में मोदी को पीएम का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एनडीए के फैसले के बाद नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता कर सनसनी फैला दी थी. लेकिन बाद में सुशील मोदी को भी बिहार के महत्वपूर्ण फैसलों से केन्द्रीय नेतृत्व ने अलग कर दिया था.

एनडीए में नीतीश कुमार की स्थिति पर एक नजर

नीतीश...भाजपा के लिए मजबूरी
एनडीए में हमेशा अपनी जिद मनवाने वाले नीतीश कुमार के साथ आज कोई नहीं है, जो उनकी बातों को मजबूती के साथ केन्द्रीय स्तर पर रख सके. राजनीतिक मामलों के जानकार बताते हैं कि परिस्थितियों के अनुसार नीतीश कुमार लगातार कमजोर होते चले गए. इसके बावजूद भाजपा के लिए नीतीश आज भी मजबूरी हैं.

इसे भी पढ़ेंः Modi Cabinet Expansion: रेस में शामिल नेताओं की बढ़ी धड़कनें

"अरुण जेटली और सुशील मोदी नीतीश कुमार के हर मामले को मजबूती से रखते थे. सुशील मोदी अभी केंद्र में जरूर हैं. आगे मंत्रिमंडल में भी शामिल हो जाएं. नीतीश कुमार की बातों को अब भी रखते होंगे. इन सब के बीच उनका कितना चलता होगा, यह कहा नहीं जा सकता. लेकिन अब वो पहले वाली बात नहीं रह गई है."- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार

विनोद शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी

"बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं. हम लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का समर्थन दिया है. एनडीए में सबकुछ ठीक चल रहा है. बिना किसी मतभेद और मजबूती से सरकार चल रही है."- विनोद शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी

प्रोफेसर अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

"बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच संबंधों को लेकर कई बार चर्चा होती रही है. बिहार के नेता भले ही कुछ बोलते रहे हों लेकिन केंद्रीय स्तर के नेता कभी भी नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी नहीं करते हैं. इसकी वजह ये है कि उन्हें पता है कि नीतीश का चेहरा उनके लिए विशेष महत्व का है. नीतीश के विरोधी खेमे में जाने के बाद उन्हें ज्यादा नुकसान हो सकता है."- प्रोफेसर अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

इसे भी पढ़ेंःCM नीतीश के 'नवरत्न'! जिन्हें लेकर बिहार में आया राजनीतिक बवंडर

...फिर भी भाजपा के लिए नीतीश मजबूरी क्यों?
नीतीश राजनीति के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. समय-समय पर बड़े फैसले लेकर इसे साबित भी किया है. लेकिन नीतीश के द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से भाजपा खुश नहीं है. जैसे लगातार भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने वाले उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी में शामिल करना.

वहीं, लोजपा के विधायक को पार्टी में शामिल कराने और फिर हाल ही में लोजपा में हुई टूट को लेकर भाजपा नीतीश से खुश नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार आज भी भाजपा के लिए मजबूरी हैं. इसकी वजह 2024 का चुनाव है. वजह ये कि भाजपा को अब भी यह लगता है कि नीतीश के बिना उसे बिहार में बड़ा नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details