पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र की एनडीए सरकार के नौ वर्ष पूरे हो गये हैं. जिसको लेकर बीजेपी के नेता सरकार के नौ वर्ष के दौरान किए गए कार्यों को जनता को दिखा रहे हैं. वहीं, विपक्षी नेता नौ साल में सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
ये भी पढे़ं- Adani Hindenburg Case: 'अडाणी मुद्दे पर क्लीनचिट के बाद ललन सिंह माफी मांगें' - सुशील मोदी
सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर हमला: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि, नीतीश कुमार की आंखों पर अहंकार का इतना मोटा परदा पड़ा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बड़े-बड़े काम भी नहीं दिखते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि, धृतराष्ट्र बन कर सीएम ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें साल में देश को भव्य संसद भवन मिलना कोई काम नहीं है क्या?
बीजेपी नेता ने सीएम को गिनाए सरकार के काम: सुशील मोदी ने कहा कि, क्या नीतीश कुमार को बिहार में 54000 करोड़ की लागत से 6 लेन सड़कों का निर्माण कार्य भी कोई काम नहीं लगता है? केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये खर्च कर पटना के गांधी सेतु को अपग्रेड कराया और नियमित महाजाम से मुक्ति दिलायी. क्या यह कोई काम नहीं है? दरभंगा एयरपोर्ट चालू कराना क्या कोई काम नहीं है? आज उत्तर बिहार के लोग बंगलोर, मुंबई, दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि 150 साल पुराने कोइलवर पुल के समानान्तर नया पुल बनवाना कोई काम है या नहीं?
धृतराष्ट्र बनकर बोल रहे ताबूत वालों की भाषा: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि 8500 करोड़ रुपये की लागत से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण कर उसे चालू करवा देना भी अगर कोई काम नहीं है, तो दोष मुख्यमंत्री की आंखों में है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लुक-ईस्ट पालिसी के तहत बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास के लिए जो बड़े-बड़े काम कर रही है, उनसे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं.