बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा चाचा लोगों को बरगलाने में अव्वल हैं - tejasvi yadav

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि चाचा बिहार में क्या काम किए हैं, जनता को सब मालूम है. कुछ दिनों में उनका हिसाब जनता कर देगी.

तेजसवी यादव, राजद

By

Published : Apr 12, 2019, 3:14 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस राज्य में 5 साल के अंदर तीन बार सरकार बदलती है, उस राज्य का विकास संभव नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे किस विकास की बात करते हैं. बिहार में क्या विकास हुआ है, उसे जनता बखूबी जानती है.

उन्होंने कहा कि जब लालू जी रेल मंत्री थे तब रेलवे को करोड़ों का फायदा हुआ था. वहीं बिहार में 7 केंद्रीय विद्यालय आदरनिय लालू जी की ही देन है. सैकड़ों प्रखंड नए बनाए गए और आज जो मानदेय पर शिक्षक हैं, यह सारी बहाली लालू प्रसाद यादव का किया हुआ है.

तेजसवी यादव, राजद

सुशील मोदी पर भी साधा निशाना
मामला यहीं नहीं रूका. तेजस्वी मीडिया से बात करते वक्त खासे नाराज भी दिख रहे थे. तभी उन्होंने संयम का बांद तोड़ते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ लोगों को बरगला रहे हैं. उन्होंने सुशील मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी भाजपा के आदमी नहीं बल्कि नीतीश कुमार के आदमी हैं. सृजन घोटाले में वह भी संलिप्त हैं. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पूरा परिवार इस घोटाले में शामिल है.

तेजप्रताप के निर्दलीय प्रत्याशी पर चुप्पी साधी
वहीं तेजप्रताप के निर्दलीय प्रत्याशी के सवाल से तेजस्वी मीडिया से बचते नजर आएं. उनका आक्रोश सिर्फ मुख्यमंत्री पर ही था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी का समय समाप्त हो चुका है. अब समय आ गया है कि जनता अपना फैसला सुनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details