पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले काे बुधवार काे लोगों ने रोक लिया. वे मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग कर रहे थे. दरअसल, मुख्यमंत्री गुरु के बाग (Guru Ka Bagh) स्थित प्रकाशपुंज से लौट रहे थे, तभी स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोक ली. मुख्यमंत्री का काफिला रोके जाने से पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जो गाड़ी जहां थी वहीं रुक गयी. अधिकारी गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षण
क्या है मामला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना सिटी में कई जगहों का दौरा करने गये थे. इसी कड़ी में गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा (land acquisition for prakash punj) नहीं मिलने की शिकायत की. जमीन अधिग्रहण का कागज ज्ञापन के रूप में सौंपा. जमीन मालिकों ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व प्रकाशपुंज के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन आज तक उनलोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया.