बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ने लगातार दलितों के उत्थान के लिए काम किया, आरक्षण बढ़ाने से बौखला गई बीजेपी'- नीरज ने सीएम का किया बचाव - नीतीश ने दलितों के लिए काम किया

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भड़क गये थे. नीतीश ने जीतन राम मांझी के साथ तू-तड़ाक करते हुए बातचीत की थी. जिसके बाद भाजपा नीतीश कुमार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रही है. जदयू ने इस पर पलटवार करते हुए भाजपा को असली दलित विरोधी बताया. पढ़ें, विस्तार से.

नीरज कुमार
नीरज कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 3:28 PM IST

नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू.

पटनाः जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जीतन राम मांझी को लेकर जो बातें की जा रही है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर जो बातें कहीं उसमें पूरी तरह से सच्चाई है. बिहार में किसी ने अगर दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाने का हिम्मत किया है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. दलितों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं, इसके उलट भारतीय जनता पार्टी का दलित विरोधी चेहरा बार-बार सामने आता है.

"बिहार में हम लोगों ने दलित आरक्षण को बढ़ाने का काम किया है. कहीं ना कहीं इससे भाजपा के लोग बेचैन हो गए हैं. दलितों के आरक्षण को बढ़ाए जाने का भले ही भाजपा विरोध नहीं करें, लेकिन अंदर-अंदर आरक्षण सीमा को बढ़ाने का विरोध बीजेपी के लोगों ने किया है. यही कारण है कि ये लोग हमारी सरकार को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि कौन दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा का हितैषी है."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

भाजपा के लोग बैचेन हो गये हैंः नीरज कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी सरकार ने दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए, अति पिछड़ों के लिए लगातार काम करके दिखाया है. यह बात वह लोग भी जानते हैं, तो कहीं ना कहीं भाजपा को जो बेचैनी है उस कारण हंगामा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ काम में विश्वास रखते हैं और उन्होंने बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ा कर एक बहुत बड़ा काम किया है. जातीय गणना करवा कर बहुत बड़ा काम किया है, जो देश के लिए एक नजीर बनी है. नीतीश कुमार के कार्य की प्रशंसा चारों तरफ होने लगी है तो अब भाजपा के लोग बेचैन हो गए हैं.

राष्ट्रपति से कृषि रोड मैप का उद्घाटन करायाः विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है और यह उनके कार्यों से ही देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जगजीवन राम छात्रवृत्ति योजना चल रही थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसको बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाजपा ने अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही कृषि रोड मैप की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को हाथों से करवायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही ऐसे आदमी हैं जो जीतन राम मांझी जैसे दलित नेता को मुख्यमंत्री तक बनाने का काम किया.

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details