बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश - विकास को गति देगा बजट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.

Chief Minister Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Feb 22, 2021, 4:34 PM IST

पटना:उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार को नीतीश सरकार का 16वां बजट विधानसभा में पेश किया. कोरोना संकट का असर राज्य सरकार के वित्तीय सेहत पर पड़ा था. इसके बाद भी पिछले साल से 6,542‬ करोड़ रुपए अधिक का बजट (2,18,303 करोड़ रुपए) पेश किया गया.

यह भी पढ़ें-बिहार बजट: 7 निश्चय पार्ट 2 में खर्च होंगे 4671 करोड़, 1% ब्याज पर युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बजट को विकास को गति देने वाला बताया. ट्वीट में नीतीश ने लिखा कि यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.

वित्त मंत्री ने 55 मिनट के बजट भाषण में 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बीते साल से 6542 करोड़ रुपए ज्यादा है. इस दौरान उन्होंने 4 शेर भी पढ़े.

  • शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़
  • ग्रामीण विकास विभाग के लिए 16409.66 करोड़
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 13264.87 करोड़
  • ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 9424.14 करोड़
  • ऊर्जा विभाग बजट 8560.00 करोड़
  • कृषि विभाग का बजट 3335.47 करोड़
  • उद्योग विभाग के लिए 1285.17 करोड़
  • मछली उत्पादन की योजना के लिए 500 करोड़
  • गौवंश विकास संस्थान की स्थापना के लिए 500 करोड़
  • शहरों में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिये 450 करोड़
  • बाल हृदय योजनाओं के लिये 300 करोड़
  • शहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के लिए 200 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details