बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पलटी मार सकते हैं नीतीश कुमार' जीतन राम मांझी ने बताया क्या चल रहा है JDU में

JDU politics पिछले कुछ दिनों से जदयू में चल रही उठापटक को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई थी. ललन सिंह के इस्तीफे और नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मामले पर अल्पविराम लगा है, सुगबुगाहट अभी भी चल रही है. एनडीए के नेता अभी भी इस बात को दोहरा रहे हैं कि नीतीश कुमार पलटी मार सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश की राजनीतिक भविष्य को लेकर संभावनाएं जतायी हैं. पढ़ें, विस्तार से.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 3:44 PM IST

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री.

पटना: दिल्ली में 29 अक्टूबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. पहले ललन सिंह ने इस्तीफा दिया फिर नीतीश कुमार जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद भी बिहार की राजनीति में कयासबाजी का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों जदयू के अंदर हुए उठापटक को लेकर कहा कि जिस तरह से ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया गया यह पृष्ठभूमि दो-तीन महीना पहले तैयार हो गया था.

"राजनीति संभावनाओं का खेल है. बिहार में जिस तरह के घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, ऐसे हालत में कुछ भी हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी भी मार सकते हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

इसलिए हटाया गया ललन सिंह कोः मांझी ने कहा कि हमने सुना था कि ललन सिंह और मंत्री विजेंद्र यादव इस पक्ष में थे कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. जबकि, जदयू के कई लोग इसका विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी और संजय झा नहीं चाहते थे कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए. ये लोग हमेशा विरोध कर रहे थे. कुछ दिन पहले जदयू के बड़े नेताओं के बीच बहस हुई थी. इसके बाद ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई और ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया.

जदयू में घमासानः जीतन राम मांझी ने कहा कि सुनने में तो यह भी आया है कि ललन सिंह जदयू के 11 से 12 विधायकों को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे थे. इन सब चीजों को लेकर ही इस तरह की बात जदयू में हुई है. मांझी ने कहा कि जो कुछ हमने सुना और जो कुछ हम समझ रहे हैं उसके हिसाब से कहीं ना कहीं जदयू पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ था. कुछ लोग चाहते थे कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, कुछ लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहें.

राजनीति संभावनाओं का खेल हैः मांझी ने कहा कि हाल के दिनों में मंत्री संजय झा, एनडीए के बड़े नेताओं से मिले थे. कुछ संभावना एनडीए के साथ उनको दिखा होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. अगर इस तरह की राजनीति बिहार में होगी, नीतीश कुमार भी अपनी संभावना खोज कर रखे हुए हैं. फिर से हो सकता है कि एनडीए उनको समर्थन देगा. वह एनडीए के साथ में चल जाएं और उसके बाद वह फिर से मुख्यमंत्री बन जाए. उनसे जब पूछा गया कि नीतीश अगर एनडीए में जाएंगे उसके बाद आप क्या कीजिएगा, कहा कि एनडीए में हमें सम्मान मिला है, हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी के साथ सीक्रेट मीटिंग', ललन सिंह बोले- 'मेरी छवि धूमिल की गयी, करूंगा मानहानि का दावा'

इसे भी पढ़ेंः 'लालू प्रसाद के एजेंट थे, चुप नहीं बैठेंगे, कुछ और गुल खिलाएंगे', सुशील मोदी का तंज

इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेडीयू को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'नए साल में लगेगा ग्रहण'

इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी? आखिर नीतीश पर इतने नरम क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details