पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार (Nitish Kumar) ऐसे तो सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) के मास्टर कहे जाते हैं. इसलिए जदयू (JDU) का राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से और प्रदेश अध्यक्ष सवर्ण वर्ग से बनाए रखा था. लेकिन इस बार सब कुछ बदल गया है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में पार्टी के खराब परफॉरमेंस के बाद ही नीतीश कुमार ने अपनी रणनीति बदल ली और लव कुश समीकरण (Luv Kush Equation) का ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें-'मोदी मंत्रिमंडल में JDU की हिस्सेदारी में CM की कोई भूमिका नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वमान्य'
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को केवल 43 सीट पर जीत हासिल हुई और पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई. इसी के बाद नीतीश कुमार ने संगठन से लेकर हर स्तर पर अपनी रणनीति बदल ली है. नीतीश कुमार ने इस बार सवर्ण वर्ग को पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर जगह नहीं दी है. मंत्रिमंडल में भी सवर्ण वर्ग के जिन मंत्रियों को जगह दी है, वो नीतीश कुमार के पुराने वफादार नेता हैं. एक तरह से इस बार सवर्ण वर्ग जदयू में हाशिए पर है.
''उन्होंने भले ही अध्यक्ष पद छोड़ दिया है, लेकिन पार्टी उन्हीं की है. नीतीश कुमार पिछड़ों की राजनीति करते रहे हैं और जो फैसला ले रहे हैं, उसमें कोई विस्मय वाली बात नहीं है.''- अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार
''नीतीश कुमार लगातार अपर कास्ट का आशीर्वाद लेते रहे हैं. अब उन्हें कहीं जगह नहीं दे रहे हैं. उन्होंने केवल अपने सजातीय को जगह दी है. उन्होंने अपर कास्ट को ही नहीं, बल्कि स्वजातीय और पिछड़ों को छोड़कर सभी वर्ग को ठगा है.''- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस
''जेडीयू में किसी को तवज्जों नहीं दी जाती है. चाहे वो अगड़े हो, पिछड़े हो, दलित हो या महादलित हो, ये केवल सभी का आई वॉश करते हैं. सभ को यूज करके थ्रो करते हैं. जदयू में किसी का सम्मान नहीं है. सभी अपमानित महसूस कर रहे हैं.''- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता आरजेडी
''यहां सब को सम्मान मिलता है. सबसे बड़ा उदाहरण तो मैं ही हूं लगातार मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, इसलिए उनका काम ही केवल आरोप लगाना है.''-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू