पटना: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी मिले. मुख्यमंत्री को उन्होंने सशक्त सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया. इस मौके पर सरकार के कई आलाधिकारी मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहादुर सैनिकों की कुर्बानियां अमर हैं. वो अपने जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आए ब्राह्य और आंतरिक संकटों का बहादुरी के साथ मुकाबला किया करते हैं. इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए राज्य के लोगों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करने की अपील भी की.