बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान करके बोले CM नीतीश- 15 सालों से किया लगातार काम, तभी आगे बढ़ा है बिहार - bihar mahasamar 2020

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU चीफ नीतीश कुमार ने भी दूसरे चरण की वोटिंग के तहत आज मतदान किया. उन्होंने दीघा विधानसभा के बूथ नंबर 326 पर वोट डाला, साथ ही जनता से भी वोट करने की अपील की.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 3, 2020, 11:27 AM IST

पटना: राजधानी पटना के 326 और 326(a) मतदान केंद्र अब हाईप्रोफाइल मतदान केंद्र बन चुके हैं. राजभवन के ठीक बगल में स्थित कन्या मध्य विद्यालय में राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मतदान डाला. 326(a) में जहां राज्यपाल फागू चौहान ने वोट डाला तो वहीं 326 बूथ संख्या में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट डाला. वहीं, इस दौरान दोनों ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी कि.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाला जा रहा है. पटना के राजभवन स्थित कन्या मध्य विद्यालय में मनाए गए 326 और 326(a) मतदान केंद्र में आज सुबह से गहमागहमी थी. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले बख्तियारपुर में वोट डाला करते थे, लेकिन 2019 से वोटर लिस्ट में उनका नाम पटना के इसी मतदान केंद्र में शामिल कर लिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विगत 15 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं, तभी बिहार आगे बढ़ा है. पूरे बिहार को ही अपना परिवार और घर मानकर हमने सेवा कार्य किया है. हाशिये पर खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में जब तक नहीं ले आते तब तक ये प्रयास और विकास कार्य करते रहेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
2019 लोकसभा चुनाव में सीएम ने यहां आकर वोट भी डाला था और इस बार भी मुख्यमंत्री वोट डालने पहुंचे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के वोट डालने को लेकर सुबह से मतदान केंद्रों पर गहमागहमी थी, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी. मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर भी खास व्यवस्था की गई थी.

एनडीए के लिए महत्वपूर्ण है दूसरे चरण का चुनाव
बिहार में सरकार बनाने के लिए दूसरे फेज का चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 94 सीट पर हो रहे चुनाव में एनडीए की 50 सीटिंग सीट है, इसलिए एनडीए के लिए यह फेज महत्वपूर्ण है, ऐसे मतदान को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details