पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. कहा ये जा रहा है कि नीतीश कुमार उस बैठक के बाद से नाराज चल रहे हैं. इसके बाद यह चर्चा आयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी भी नेता ने नहीं की. इस बीच गुरुवार 4 जनवरी को रत्नेश सदा ने संयोजक से आगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने की बात की.
"जिस प्रकार से संयोजक बनने की चर्चा नीतीश कुमार की हो रही है, इस तरह से कुछ दिन में ही प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा भी शुरू हो जाएगी. और इंडिया गठबंधन के लोग तैयार नहीं होंगे तब शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेगा हम लोग साथ रहेंगे."-रत्नेश सदा, मंत्री, एससी-एसटी कल्याण विभाग
नीतीश होंगे पीएम पद के उम्मीदवारः मंत्री रत्नेश सदा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की जो चर्चा है वह अपने आप आया है. हम लोगों को कोई जानकारी भी नहीं है. जदयू के नेता से आप लोगों ने भी पूछा है उन्होंने भी कहा है कोई जानकारी नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए, जिससे सभी जाति धर्म के लोग उनके नाम पर वोट दे और बीजेपी को भगाने का काम करें.