पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर (Nitish Cabinet Meeting) लगी है. वहीं अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब जनता करेगी. सरकार इसके लिए विधेयक लाएगी, कैबिनेट में इसे लेकर स्वीकृति मिली. 14 जिला जज को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कैबिनेट में स्वीकृति दी गई. बाजार समिति का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसके लिए 748 करोड़ स्वीकृत किए गए.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश Vs स्पीकर विजय सिन्हा: जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली रवाना हुए विधानसभा अध्यक्ष