पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट के सदस्यों ने नीतीश कुमार को विधान परिषद के 12 सदस्यों के नाम राज्यपाल फागू चौहान को भेजने के लिए अधिकृत किया. राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सदस्य मनोनीत होने हैं.
कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर लगी मुहर, इथनॉल उत्पादन पर मिलेगी छूट - इथनॉल उत्पादन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट के सदस्यों ने नीतीश कुमार को विधान परिषद के 12 सदस्यों के नाम राज्यपाल फागू चौहान को भेजने के लिए अधिकृत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
यह भी पढ़ें-बिहार में 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चे बिना परीक्षा दिए होंगे प्रमोट
इन प्रमुख एजेंडों पर लगी मुहर
- उद्योग विभाग द्वारा इथनॉल उत्पादन के लिए छूट का प्रावधान.
- पटना विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी.
- बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी.
- राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021 को संस्तुति.
- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता अगले 5 वर्षों तक के लिए लागू. इसमें 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान.
- नगर निकाय के बकाया राशि भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपए आवंटित.
- बिहार अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड स्ट्राइक ऑफ होगा.