बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नए साल में राहत, लॉकडाउन अवधि का नहीं देना होगा रोड टैक्स

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि वाहन मालिकों को पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान का रोड टैक्स नहीं देना पड़ेगा. सरकार ने 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक कि अवधि में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने को भी माफ कर दिया है. सरकार ने दिल के रोग से ग्रसित बच्चों का फ्री में इलाज कराने का फैसला किया है.

Nitish kumar
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 5, 2021, 6:13 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने नए साल के मौके पर राज्य के कॉमर्शियल वाहन मालिकों को राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि वाहन मालिकों को पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान का रोड टैक्स नहीं देना पड़ेगा. सरकार ने 63 दिनों का रोड टैक्स माफ किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक कि अवधि में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने को भी माफ कर दिया है.

फ्री में होगा बच्चों के दिल का इलाज
बिहार सरकार ने दिल के रोग से ग्रसित बच्चों का फ्री में इलाज कराने का फैसला किया है. बाल हृदय योजना के तहत हृदय रोग के शिकार बच्चों की जांच और उनके घर से अस्पताल जाने की सुविधा सरकार देगी. जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज मुफ्त में होगा. हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चे का भी मुफ्त इलाज होगा.

बिहार पुलिस की तर्ज पर होमगार्ड को मिलेगा ग्रेड पे
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब बिहार पुलिस की तर्ज पर होम गार्ड के जवानों को ग्रेड पे मिलेगा. होमगार्ड के जवानों को 2000, 2400 और 2800 ग्रेड पे का लाभ मिलेगा. इन्हें जनवरी 2006 से वैचारिक लाभ और 21 जनवरी 2010 से वास्तविक लाभ मिलेगा.

इन एजेंडों पर भी लगी मुहर

  • कैबिनेट विशेष सचिव डॉ. उपेंद्र नाथ पांडेय का सेवा विस्तार. 1 साल के लिए एक्सटेंशन मिला.
  • जमीन के विशेष सर्वेक्षण में लगे संविदा कर्मियों के वेतन के लिए 168 करोड़ रुपए स्वीकृत.
  • आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 पद का सृजन.
  • जिला क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 143 पदों का सृजन.
  • भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अध्यक्ष बने. इन जिलों के कमिश्नर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष होंगे.
  • ग्राम पंचायतों के मानदेय के लिए 130 करोड़ रुपए स्वीकृत और रिलीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details