पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सदन में अपने बयान को लेकर खेद प्रकट किया. उसके बाद भी बीजेपी विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. बीजेपी की महिला विधायक और विधान पार्षद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. कहा कि माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. पूरे बिहार में महिलाओं के पास हम लोग जाएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बातें कहीं है उसको बताएंगे.
"हम लोग कभी नहीं सोचे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह का बयान देंगे, लेकिन जिस तरह का बयान दिए हैं हमको लगता है कि वह नशा करके इस तरह की बात बोल गए हैं. मुख्यमंत्री शुरू से ही नशा करते हैं और उसका असर अब दिखने लगा है."-भागीरथी देवी, बीजेपी विधायक
तेजस्वी यादव स्थिति स्पष्ट करें : भाजपा विधायक गायत्री देवी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. कहा कि तेजस्वी यादव को अगर मुख्यमंत्री का बयान अच्छा लगता है तो पहले अपने घर के लोगों को शिक्षा दिलाना चाहिए.
सदन नहीं चलने देने की धमकीः महिला विधायकों का का कहना था कि मुख्यमंत्री अब मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. पागलपन के शिकार हो गए हैं. निश्चित तौर पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला विधायकों ने जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. साफ-साफ कहा कि माफी मांगने से कुछ नहीं होगा जब तक वह इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक बीजेपी के विधायक ना ही सदन को चलने देंगे और ना ही उनके माफी को मानेंगे.