पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सदन में अपने बयान को लेकर खेद प्रकट किया. उसके बाद भी बीजेपी के विधायक हंगामा कर दोनो सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं. बीजेपी की महिला विधायक मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीजेपी की महिला विधायक भागीरथी देवी तो इतने गुस्से में है कि उन्होंने मुख्यमंत्री का मुंह काला करने की बात कही.
"हम मुख्यमंत्री का मुंह काला करेंगे. जिस तरह महिलाओं के लिए उन्होंने बयान दिया क्या उनके घर में बहन-बेटी नहीं है. ये सबसे फालतू मुख्यमंत्री हैं. ये महिला विरोधी मुख्यमंत्री हैं. इन्हें एक मिनट भी गद्दी पर रहने का हक नहीं है."- भागीरथी देवी, बीजेपी विधायक
मुख्यमंत्री को जनता माफ नहीं करेगीः भागीरथी देवी ने कहा कि जनता इसको बर्दास्त नहीं कर सकती है. जनता ऐसे बयान देने वाले मुख्यमंत्री को कभी भी माफ नहीं करेगी. महिला समाज इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह कहीं से उचित नहीं है. मुख्यमंत्री जब तक इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम लोगों का प्रदर्शन चलते रहेगा.
महिला विधायकों का हंगामा: सदन के अंदर बीजेपी की महिला विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन के बाहर भी लगातार मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते नजर आयी. बीजेपी विधायक निशा सिंह ने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री को हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं और ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है. हम एक शब्द में कहते है कि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दें, उसके बाद ही हमलोग सदन चलने देंगे.
सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि शादी के बाद लड़का-लड़की... वहीं बच्चा पैदा होता है..'' नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी है. तो वहीं अन्य महिला विधायक ने भी कड़ी निंदा की है.