नई दिल्ली/ पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से पहली बार मुलाकात हुई. बिहार के संदर्भ में उन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिनमें हमें केंद्र सरकार की मदद चाहिए.
ये भी पढ़ें-PM मोदी से मिलकर बोले CM नीतीश- मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं, हम तो साथ ही हैं
बिहार से संबंधित मुद्दों पर की चर्चा
- बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को और दुरुस्त करने पर बातचीत हुई.
- पर्यावरण के विषय पर भी पीएम मोदी से वार्ता हुई.
- सात निश्चय पार्ट-2 को प्रदेश में लागू करने पर चर्चा हुई.
- 'आत्मनिर्भर बिहार' बनाने में केंद्र सरकार किस तरह मदद करेगी, इस पर चर्चा हुई.
- बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने के लिए केंद्र से मिलने वाली मदद को लेकर भी बातचीत हुई.