बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुये नीतीश कुमार, वन नेशन-वन इलेक्शन पर हुई चर्चा - all party meet

कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया. वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया.

सर्वदलीय बैठक में नीतीश कुमार

By

Published : Jun 19, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/पटना: देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. संसद में हुई इस बैठक के लिये बुधवार की सुबह ही सीएम दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे. बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों ने इस मुद्दे का समर्थन किया. सीपीआई और सीपीएम के विचार इससे अलग हैं लेकिन उन्होंने भी एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार का विरोध नहीं किया.

आज के सर्वदलीय बैठक के लिये नीतीश कुमार नई दिल्ली स्थित अपने आवास के. कामराज लेन पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात की. बता दें कि जदयू भी वन नेशन वन इलेक्शन की पक्षधर है. वहीं राजद आज के बैठक में शामिल नहीं हुई.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

कई पार्टियों ने किया बहिष्कार
कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया, तो वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया. बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि 16 जून को हुई नीति आयोग की बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया था और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी.

बिहार एनडीए की अटकलों पर लगा विराम
दूसरी मोदी सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने के बाद से बिहार एनडीए में टूट की बात सामने आने लगी थी. लेकिन कई मौकों पर एनडीए के आयोजनों में नीतीश कुमार की उपस्थिती ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी बड़े नेता बिहार में अटूट एनडीए की बात कह चुके हैं और बिहार में एकसाथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात दोहराते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details