पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के इफ्तार पर नीतीश कुमार के दिखावे वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है.नीतीश कुमार ने कहा कि जो एक धर्म के बारे में ही सोचते हैं वो धार्मिक नहीं अधार्मिक व्यक्ति हैं, वो धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ही बयान देते हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि एक-दूसरे के धर्म के प्रति इज्जत का भाव रखना चाहिए. किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए. जो जिस धर्म का पालन करता है, करे. उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में अपशब्दों का दौर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि 2006 से गांधी मैदान में मैं ईद की नमाज में आ रहा हूं. मैं सभी धर्मों को एक समान मानता हूं.
जेडीयू की कड़ी प्रतिक्रिया
गिरिराज के बयान पर जेडीयू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए कहा कि वे उन्हें गिरिराज सिंह को फोटो भेज रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूधाबी में सबसे बड़ी मस्जिद में वहां के शेख जाहिद और इमाम के साथ घूमते और बात करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने सबका विश्वास जीतने का संकल्प लिया है और आबूधाबी की तस्वीर उसका प्रतीक है.