बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश का ऐलान: किसी गलतफहमी में मत रहिये, NDA के साथ ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - जदयू सदस्यता अभियान

पटना स्थित कार्यालय में 50 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही आज से जदयू के सदस्यता महाअभियान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व मंत्री व सांसद ललन सिंह के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Jun 8, 2019, 6:28 PM IST

पटना: पटना स्थित जदयू कार्यालय में आज(शनिवार) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 25-25 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो एनडीए के साथ हैं और रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमलोग एकसाथ हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि हमलोग एनडीए के ही साथ है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. मैंने उस दिन भी कहा था कि हमें सांकेतिक प्रतिनिधित्व मंजूर नहीं है. एक मंत्री पद से कुछ नहीं होता. एक भी पद ना मिले तो भी कोई दिक्कत नहीं. हम एनडीए के साथ ही हैं.

जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आज से शुरू हुआ जदयू का सदस्यता अभियान

बता दें कि पटना स्थित कार्यालय में 50 लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही आज से जदयू के सदस्यता महाअभियान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व मंत्री व सांसद ललन सिंह के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत.
  • नीतीश कुमार ने बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को जदयू की सदस्यता दिलाई.
  • हर तीन साल पर जदयू चलाती है सदस्यता अभियान.
  • जेडीयू का पिछला सदस्यता महाभियान 2016 में चलाया गया था.
  • नीतीश कुमार ने कहा- पार्टी के संविधान के तहत जदयू अपनी सदस्यता अभियान चलाती है.
  • रविवार को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक. बैठक में कई राज्यों के पार्टी सदस्य रहेंगे मौजूद.
  • नीतीश कुमार ने सदस्यों से सक्रिय रूप से काम करने को कहा.
  • सीएम ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों से अपने क्षेत्र में पौधारोपण करने की अपील की.
  • नीतीश कुमार ने कहा- पंचायत स्तर से राष्ट्रीय स्तक तक सदस्य बनायेगी पार्टी.
  • जदयू ने बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
  • प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा- पार्टी के जितने भी सदस्य हैं सभी अच्छा काम कर रहे हैं.
  • गांवों से लेकर शहरों तक सदस्यता अभियान चलायेगी जेडीयू.
  • पीके को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- चुनावी रणनीति बनाना प्रशांत किशोर का निजी काम है. उसका पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है.
  • सीएम ने कहा- कल(रविवार) की बैठक में पीके शामिल होंगे.
  • 'प्रशांत किशोर अपने ढंग से जदयू में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.'
  • 'प्रशांत किशोर का निजी काम से जदयू का कोई लेना देना नहीं है.'
  • इस मामले में प्रशांत किशोर खुद ही बताएंगे- नीतीश कुमार
  • नीतीश कुमार ने कहा- पार्टी में रहकर कोई पार्टी विरोधी कार्य नहीं कर सकता.
  • अलीगढ़ में बच्ची की हत्या मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
  • झारखंड मे चुनाव लड़ने पर फैसला कल की बैठक में होगी. बैठक में झारखंड यूनिट से बात की जाएगी- नीतीश कुमार
  • अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगी जदयू.
  • नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल.
  • ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के फैसले पर सीएम ने कहा- कौन क्या बोलता है, हमें उससे लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details