बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश बोले- प्रवासी मजदूरों को छुपकर या पैदल आने की जरूरत नहीं, की गई है व्यवस्था - कोरोना वायरस

मुख्यमंत्री ने कहा, 'सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है, थाने में फोन करें. स्टेशन पर और सीमा पर पहुंचे लोगों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.'

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : May 16, 2020, 10:56 AM IST

Updated : May 16, 2020, 6:41 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में आने वाले प्रवासी मजदूरों से सड़कों पर पैदल नहीं चलने की अपील करते हुए कहा है कि उनके लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. लोगों को छुपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है, थाने में फोन करें. स्टेशन पर और सीमा पर पहुंचे लोगों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.'

वाहनों से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था
सीएम ने आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंतव्य स्थल तक जाने के लिए पैदल न चलें, लोगों द्वारा नजदीकी थाने या प्रखंड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था है.

अग्रिम तैयारी का निर्देश
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, 'जो प्रवासी मजदूर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे हैं, उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरूप यात्रा किराये में व्यय की गई राशि एवं 500 रुपये अथवा न्यूनतम 1,000 रुपये उनके खाते में अंतरित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर लें, जिससे क्वारंटीन की अवधि समाप्त होते ही उन्हें सहायता राशि मिल सके.'

'विलंब होने से बढ़ेगा संक्रमण का खतरा'
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ट्रेन के माध्यम से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था की जाए, क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहां कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा है. ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा.

'छुपकर या पैदल आने की नहीं है आवश्यकता'
क्वारंटीन केंन्द्रों पर समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश देते हुए नीतीश ने कहा, 'क्वारंटीन केंन्द्रों में आवासित प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. आने वाले प्रवासी मजदूर भी क्वारंटीन केंन्द्रों में अनुशासन बनाए रखें. सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. लोगों को छुपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है.'

'सतर्कता ही बचाव'
मौके पर सीएम ने लोगों से मास्क का प्रयोग करने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से स्वयं जागरूक रहने और लोगों को भी जागरूक करते रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सचेत और सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है.

Last Updated : May 16, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details