पटना:राज्यपाल के अभिभाषण पर परिचर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से कहा कि आप हमारी बातों को गौर से सुनिए, आने वाले दिनों में काम आएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा,'जब हम केन्द्र में थे तो आप गोद में थे'. मुख्यमंत्री पहले विधानसभा में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि बिहार आगे बढ़ेगा. बिहार विकसित राज्य बनेगा. उन्होंने इस दौरान प्रजनन दर पर भी अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ें: लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा कही गयी महत्वपूर्ण बात:-
- एपीएमसी 2006 में ही खत्म कर दिया.
- बिहार में पहले अधिप्राप्ती नहीं होती थी.
- एफसीआई द्वारा कुछ जिलों में होती थी अधिप्राप्ती.
- 72 हजार मिट्रीक टन धान की अधिप्राप्ती थी.
- 2011-12 में धान 21 लाख 59 हजार मिट्रीक टन की खरीद की गई.
- पैक्स को धान अधिप्राप्ती में लगाया गया.
- 35 लाख 59 मिट्रीक टन से भी अधिक धान की अधिप्राप्ती हो गई.
- उद्योग को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम.
- बिहार में व्यापार काफी बढ़ा है.
- धान अधिप्राप्ती का काम पूरा हो गया है.
- सीमांचल के विकास के लिए हम हैं प्रतिबद्ध.
- कहीं दूर दराज इलाके से राजधानी पटना आने के लिए 5 घंटे
- विकास कामों की नहीं होगी उपेक्षा.
- टीकाकरण पर 18 फीसदी 86 फीसदी बढ़कर हो गया.
- लक्ष्य देश के 5 राज्यों में शामिल करना.
- प्रजनन दर पहाले 4.3 था लेकिन अब 3.2 हो गया है.
- प्रजनन दर घटेगा तो होगी आबादी कम.
- सोशल मीडिया पर करते हैं बयानबाजी.
- पंयातों में माध्यमिक की पढ़ाई शुरू की गई है.
- अत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 में.
- टाटा टेक्नॉली के साथ हो गया है टायअप.
- सेंटर और एक्सीलेशन बना दिया जाएगा.
- ट्रेनिंग सेंटर का कराया जाएगा निर्माण.
- सात निश्चय योजना पर हमने अमल करना शुरू कर दिया.
- स्वास्थ्य उपकेंद्रों को टेली मेडिसीन से जोड़ा जा रहा है.
- 1707 टेली मेडिसीन को किया गया शुरू.
- टेली मेडिसीन से जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जा रहा है.
- हृदय में छेद के साथ जन्म लिए गए बच्चों का किया जाएगा ट्रीटमेंट.
- इसके इलाज के लिए एमओयू के साथ हो गया है एग्रीमेंट.
- बिहार में होगा एथेनॉल का उत्पादन.
- 21 हजार करोड़ रुपये का है योजना.
- गन्ना के क्षेत्र में उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा.
- निति आयोग की बैठक में सभी निर्णय लिया गया.
- जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में दी गई जानकारी.
- इस सदन ने सर्व सम्मति से शराबबंदी कानून को पारित किया.
- इसके बाद राज्य में किया गया शराबबंदी कानून लागू.
- कांग्रेस का पर शराब दुकान खुलवाने की मांग करने का आरोप.
- हमलोगों की ओर से जो भी कदम उठाए गए हैं शराबबंदी और एक-एक चीज के लिए सभी विकास की ओर से अग्रसर है.
- हमारी प्रतिबद्धता है कि बिहार आगे बढ़ेगा. बिहार विकसित राज्य बनेगा.
यह भी पढ़ें: एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार विधान परिषद पहुंचे. और यहां जाते ही कहा कि आप सभी सदस्य मास्क पहनकर रहें. यह बात सुनकर कुछ सदस्यों को छोड़ ज्यादातर सदस्यों ने अपने मुंह पर मास्क लगा लिया. सीएम ने राजद नेताओं पर टिप्पणी करते हए कहा कि आप लोगों को तो कुछ न कुछ बोलना ही पड़ेगा नहीं तो जेल से फोन आ जाएगा.
- विधान परिषद में सीएम द्वारा कही गयी महत्वपूर्ण बातें:-
- सीएम ने सदन में सभी सदस्यों से किया आग्रह.
- कृपया मास्क लगाकर बैठिए.
- कुछ सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों ने लगा लिया मास्क.
- 5लाख 26 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
- भारत का टीका दूसरे देशों को भी जा रहा है.
- इसके लिए केंद्र सरकार बधाई के पात्र हैं.
- कोरोना के मामले में हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन आप सभी लोगों को सजग और सचेत रहने की जरूरत है.
- जमुई में जिस तरह की लापरवाही सामने आई है उस पर कार्रवाई हुई है और हम हर चीज पर कड़ाई से नजर रखे हुए हैं.
- क्राइम कंट्रोल पर नीतीश कुमार के बयान पर राजद नेता सुबोध कुमार ने की टोका -टोकी.
- कुछ लोग तो गड़बड़ करते ही हैं लेकिन उन पर हम पूरी तरह सावधानी बरतते हैं. जल्द से जल्द कार्यवाई हो वह हम करते रहते हैं.
- 2004-05 में प्रति व्यक्ति आय 7914 थी जो वर्तमान में 50735 है.
- बिहार में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी कम है.
- बिहार में अब कोई भूख से नहीं मरता है.
- बिहार में सड़क और पुल बड़ी संख्या में बने हैं.
- पांच घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य है.
- मेंटेनेंस का काम विभाग को करना होगा.
- 700 मेगावाट से 5932 मेगावाट बिजली की खपत हो गई.
- सीएम ने राजद नेताओं पर की टिप्पणी- आप लोगों को तो कुछ न कुछ बोलना ही पड़ेगा नहीं तो जेल से फोन आ जाएगा.
- 5000 करोड़ से ज्यादा का अनुदान बिजली पर दे रहे हैं.
- 1,31000 प्री पेड मीटर लग चुके हैं.
- बिजली की बचत होगी.
- पूरे देश में बिजली का एक रेट होना चाहिये.
- लालटेन का युग खत्म हो चुका है.
- 1329करोड़ की योजना कृषि फीडर के लिए स्वीकृत है.
- 2159000 एमटी 2011-12 में धान अधिप्राप्ति हुई थी.
- पांच लाख से ज्यादा लोगों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
- 35 लाख एमटी से ज्यादा धान खरीद हो चुकी है.
- मछली, अंडा बिहार से एक्सपोर्ट होगा
- जैविक खेती 13 जिलों में कराई जा रही है. अनुदान दिया जा रहा है.
- मौसम के अनुकूल फसल पर रिसर्च के लिए हर जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र को ढाई एकड़ जमीन दी गई है.
- टीकाकरण 2005-06 में अठारह प्रतिशत से बढ़ाकर 86% हो गया है.
- प्रजनन दर को घटाना जरूरी,लड़कियों को पढ़ाना जरूरी.
- 1304 पंचायतों में मिडिल स्कूल को अपग्रेड किया गया.
- इथेनॉल का उत्पादन बढ़ेगा.
- इथेनॉल का उत्पादन होगा तो गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी.
- शराबबंदी सबकी रजामंदी से हुई थी.
- कुछ लोग तो गड़बड़ी करेंगे ही, लेकिन उनपर कार्रवाई करेंगे.
- कांग्रेस वाले फिर से शराब को खोलना चाहते हैं.
- मैथिली की पढ़ाई शुरू जरूर होगी.
- प्रेमचंद मिश्रा की मांग पर बोले सीएम- भोजपुरी और मैथिली की पढ़ाई की मांग पर विचार करेंगे.