बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार का ऐलान- फिर सत्ता में आए तो लड़कियों की होगी बल्ले-बल्ले

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है. सभी पार्टियां जोर शोर से जनता के वोटों को अपने पाले में करने में जुट गई हैं.

nitish kumar
nitish kumar

By

Published : Sep 26, 2020, 7:54 AM IST

पटनाः निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव 28 अक्टूबर, 3 नवम्बर और 7 नवम्बर को तीन चरणों में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे फिर सत्ता में आए तो सात निश्चय पार्ट 2 लेकर आएंगे. इसमें लड़कियों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है.

सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार
नीतीश कुमार एक बार फिर से सात निश्चय योजना के साथ जनता के बीच विधानसभा चुनाव में जाएंगे. 2015 में भी नीतीश ने महागठबंधन में सात निश्चय योजना को विधानसभा चुनाव में जनता के बीच रखा था. एनडीए में अब वे सात निश्चय पार्ट 2 लेकर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार के तहत तैयार किए गए सात निश्चय को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सात निश्चय टू में शामिल योजनाएं

1. युवा शक्ति बिहार की प्रगति
-संस्थानों में गुणवत्ता बढ़ाने की योजना
- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर( मार्गदर्शन नई स्किल में प्रशिक्षण)
- टूल रूम हर प्रमंडल में
- स्किल एवं उद्यमिता हेतु नया विभाग (आईटीआई/ पॉलिटेक्निक)
- उद्यमिता विकास हेतु अनुदान और प्रोत्साहन

2. सशक्त महिला सक्षम महिला
- महिला उद्यमिता हेतु विशेष योजना
-उच्चतर शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
- क्षेत्रीय प्रशासन में आरक्षण के अनुरूप महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी

3. हर खेत तक सिंचाई की पानी
4. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव
-सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट
-ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
- पूर्व की निश्चय योजनाओं का अनुरक्षण
- पशु एवं मत्स्य संसाधन का विकास

5. स्वच्छ शहर विकसित शहर
-ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
-वृद्ध जनों हेतु आश्रय स्थल
-शहरी गरीबों हेतु बहुमंजिला आवासन
-सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्ष धाम का निर्माण
- सभी शहरों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा, जिससे जलजमाव की कोई समस्या न हो

6. सुलभ संपर्कता
-आसपास के गांवों को जोड़ते हुए मुख्य पथों का महत्वपूर्ण स्थानों (प्रखंड/ थाना/ अनुमंडल ) तक संपर्क हेतु नई सड़कों का निर्माण
-शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार बाईपास अथवा फ्लाईओवर का निर्माण

7. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा
- बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्था
-गांव गांव तक लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर उपलब्धता

चिराग पर बोलने से बचते नजर आए नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावे भी औऱ काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता सेवा करने का मौका देगी तो पहले भी हमने काम किया है और आगे भी करेंगे. इस दौरान सीएम ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कुछ भी बोलते रहते हैं, मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है लेकिन उनके लिए बेटे-बेटी ही परिवार हैं. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को लेकर कहा कि उनसे पुराना संबंध है. वहीं चिराग पर कुछ भी बोलने से वे बचते नजर आए.

वोट प्रतिशत को लेकर चिंतित हैं सभी दल
बता दें कि कोरोना काल में चुनाव कराने से राजनीतिक दल वोट प्रतिशत को लेकर चिंतित हैं. वहीं, नीतीश कुमार ने इसपर कहा कि वोटिंग प्रतिशत ठीक ठाक रहेगा. चुनाव के तारीखों की घोषणा के पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने बिहार के कई जिलों का दौरा किया था. इसके बाद चुनाव की घोषणा की गई. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details