पटना:राजधानी के पटना सिटी एरिया में अस्पताल रोड के पीछे बने कूड़ा डंपिग यार्ड को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दी है. यहां पर डंप होने वाले कचरे को दूसरी जगह जिरो माइल पर डंप किया जाएगा. इससे इन इलाकों में बसे लोगों को कूड़ा और उससे निकलने वाले दुर्गंध से निजात मिलेगी.
सरकार की इस घोषणा के बाद यहां की जनता ने सीएम और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.
जन संघर्ष मोर्चा ने निकाला था कैंडिल मार्च
बता दें पटना सिटी क्षेत्र में जहां शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, अगमकुआं, एनएमसीएच और राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर स्थित है. वहां पर पटना नगर निगम की ओर से कूड़ा डंप किया जाता था. इससे नाराज जन संघर्ष मोर्चा की ओर से स्थानीय लोगों ने कचरा डंपिंग के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही लोगों ने कैंडिल मार्च भी निकाला था.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
लोगों के इस परेशानी पर ईटीवी भारत ने तत्परता दिखाते हुए प्रमुखता से खबर चलाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन और सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए यहां से डंपिंग यार्ड को शिफ्ट कर दिया. इससे स्थानीय लोगों में खुशी है.