पटनाःयूपी के फिरोजाबाद के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से पटना आ रही बस और ट्रक की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही मुआवजा देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस हादसे में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने बिहार के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने का निर्देश दिया है.
दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाती पुलिस फिरोजाबाद डीएम के संपर्क में मोतिहारी डीएम
इस हादसे में पूर्वी चंपारण के कई लोगों की मौतहुई है.वहीं, पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन इस बस हादसे को लेकर फिरोजाबाद जिला प्रशासन के सम्पर्क में है और पल-पल की जानकारी ली जा रही है. फिरोजाबाद प्रशासन से लगातार संपर्क साध रहे जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि सुबह में बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद से ही फिरोजाबाद के डीएम से संपर्क स्थापित कर दुर्घटना के बारे जानकारी ली गई है.
ये भी पढ़ेंःयूपी बस हादसे में पूर्वी चंपारण के कई लोगों की मौत
बता दें कि स्लीपर कोच बस दिल्ली से मोतिहारी आ रही थी. बस खड़ी कंटेनर में जा भिड़ी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन के जरिए कंटेनर से अलग किया. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. फिरोजाबाद एसएसपी सचिंद्र के मुताबिक बस में कम से कम 40 से 45 यात्री सवार थे.