पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर जेडीयू ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. ऐसे पार्टी ने 26 सीटों का ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) भी जारी कर दी है. हालांकि इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP में मोदी-योगी के खिलाफ नीतीश करेंगे प्रचार तो कहीं बिहार में BJP-JDU गठबंधन में न बढ़ जाए दरार!
जेडीयू की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट :इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रधान महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी, उपेंद्र कुशवाहा (चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड), रामनाथ ठाकुर (सांसद राज्यसभा), उमेश कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष, बिहार जेडीयू), मौलाना गुलाम रसूल बलियावी (राष्ट्रीय महासचिव, एम.एल.सी), हर्षवर्धन सिंह (राष्ट्रीय महासचिव), रविन्द्र प्रताप सिंह (राष्ट्रीय सचिव), अनूप सिंह पटेल(अध्यक्ष जेडीयू उत्तर प्रदेश), आरपी चौधरी, सुरेंद्र त्यागी, संजय कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जेडीयू ), डॉ. भरत पटेल, संजय धनगर, डॉ. के के त्रिपाठी के नाम शामिल हैं.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी के साथ समझौते के लिए लंबा इंतजार करने के बाद आखिरकार जेडीयू को अब अकेले ही मैदान में उतरना पड़ रहा है. इसको लेकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ही बीजेपी नेताओं से बातचीत कर रहे थे. क्यों नहीं गठबंधन पर सहमति बनी, इसका सही कारण तो वे ही बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'आरसीपी बाबू जवाब देंगे कि BJP से गठबंधन क्यों नहीं हुआ, हमलोगों ने तो उन पर भरोसा कर इंतजार किया'