बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षण - Chief Minister Nitish Kumar

बिहार के पटना सिटी के मालसलामी स्तिथ ओपी साह सामुदायिक भवन और प्रकाशपुंज (Nitish Kumar Inspected OP Shah Community Hall) का सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

स्टोरी मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षण
स्टोरी मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षणस्टोरी मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षण

By

Published : Nov 30, 2022, 8:30 PM IST

पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी के मालसलामी स्तिथ ओपी साह सामुदायिक भवन (OP Shah Community Hall in patna city) में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुमहाराज के प्रकाशपर्व को देखते हुए जल्द सामुदायिक भवन जल्द बनाने का काम किया जाए.

ये भी पढे़ंः मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

ओपी साह सामुदायिक भवन बनकर हुआ तैयार

अधिकारियों को दिये कई निर्देश:दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी मालसलामी स्तिथ नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया, साथ ही इस भव्य सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने के बाद अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. ताकि यह भवन किसी फाइव स्टार होटल से कम न लगे. क्योंकि इसका निर्माण मुख्यमंत्री बिहार के लोगो के साथ प्रकाशपर्व में जो देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब पहुँचते है, उन्हें देखते हुए करवाया है. ताकी यहां वो सभी सुविधा मिल सके.

मुख्यमंत्री ने प्रकाशपुंज का भी किया दौरा:गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशपर्व पर इस भवन का शिलान्यास किया था. जो अब पुरी तरह बनकर तैयार है, साथ ही आज गुरु के बाग स्तिथ प्रकाशपुंज का भी दौरा किया और कहा कि इस स्थल पर आने के बाद लगता है कि धन्य हुआ पटना साहिब, धन्य है हमसभी पटना साहिब के लोग, जिसने गुरु महाराज की धरती पर सेवा करने का मौका मिला.

ये भी पढे़ंःशराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details