पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रघुवंश प्रसाद सिंह ने जीवन के अंतिम समय में पत्र लिखकर जो इच्छा जताई थी, उस पर अब जल संसाधन विभाग काम शुरू कर दिया है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रघुवंश बाबू के इच्छा के अनुरूप बेनीपुरी के गांव में बेनीपुरी के स्मारक और घर को बचाने के लिए रिंग बांध बनाने की जानकारी उनके पुत्र को पत्र लिखकर दी है.
रघुवंश प्रसाद सिंह के सपनों को पूरा करेगी नीतीश सरकार, मंत्रालय ने शुरू किया काम - रघुवंश प्रसाद सिंह का पत्र
रघुवंश प्रसाद सिंह ने जीवन के अंतिम समय में सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग काम ने शुरू कर दिया है.
बेनीपुरी जी का स्मारक
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग बेनीपुरी के स्मारक और घर को बचाने में लगा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. बेनीपुर गांव में बेनीपुरी जी का स्मारक और उनके घर को बचाने के लिए विभाग रिंग बांध बनाने का सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दिया है.
कार्यपालक अभियंता ने दिया पत्र
संजय झा ने पत्र में कहा है कि रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा को पूरी करने में विभाग तत्पर है. वैशाली और मुजफ्फरपुर में जिन योजनाओं के बारे में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्र में जिक्र किया था. उसका भी जिक्र संजय झा ने पत्र में किया है. जल संसाधन मंत्री संजय झा का पत्र विभाग के कार्यपालक अभियंता ने रघुवंश बाबू के बेटे सत्य प्रकाश को खुद जा कर दी.