पटना: कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम की जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार मुख्य रूप से 5 अहम बिंदुओं पर कार्य कर रही है. कोविड से सुरक्षा की स्ट्रैटजी के तहत लोगों की ट्रैकिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही अन्य राज्यों से वापस आए हुए लोगों को स्किल सर्वे भी की जा रही है.
सरकार की प्राथमिकता
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा के साथ-साथ बिहार वापस आए हुए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है. इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है. एक ऐप भी डेवलप किया गया है. इस ऐप में इंडस्ट्रीज का रिक्वायरमेंट्स और श्रमिकों का स्किल फीड अपलोड किया जाएगा. इस प्रकार से श्रमिकों को पता चलता रहेगा कि उनके लिए कौन-कौन से रोजगार उपलब्ध हैं. इसके अलावा जो भी मिडटर्म संशोधन इंडस्ट्रियल पॉलिसी में होना है. उसको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है. ताकि लोगों को नई इकाइयां लगाने के लिए जो भी प्रोत्साहन की आवश्यकता है. वह देने का पूरा प्रयास किया जाए. कोरोना सुरक्षा के बाद रोजगार सृजन का कार्य सरकार की दूसरी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है.
'जल्द ही जारी किया जाएगा राशन कार्ड'
अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार की तीसरी प्राथमिकता जितने भी गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवार बचे हैं. उनको जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने की है. इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है. सभी अनुमंडलों में अनुमंडल अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. कई अनुमंडलों में 300 से 400 की संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर निरंतर काम कर रहे हैं. असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में किसानों के फसल नुकसान को लेकर भी सरकार सोच रही है. किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के तहत 730 करोड़ रूपये की राशि निर्गत की गयी है. प्रभावित किसानों को जल्द-जल्द राहत पहुंचाने के लिए कृषि इनपुट अनुदान वितरण के कार्य में गति लाई गई है. यह सरकार की चौथी प्राथमिकता है. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए कई नए लोगों ने आवेदन किया है. लाभुकों को पेंशन समय से मिल जाए. इसको लेकर भी सरकार कार्य कर रही है. सभी लाभुकों को पेशन राशि देना सरकार की 5वीं प्रथमिकता है. इन पांच विन्दुओं पर मुख्य रूप से तेजी से कार्य किया जा रहा है.